‘इंडियन आइडल-11‘ फेम सनी हिंदुस्तानी का ये गीत सुनिए | Sunny Indian Idol 11 | Neha Kakkar |Anu Malik

2019-11-13 42

सोनी टीवी पर प्रसारित हो रहे इंडियन आइडल के 11 वें सीज़न में यूं तो सभी प्रतिभागी अपनी प्रतिभा से जज और दर्शकों को हैरान कर रहे हैं, लेकिन इस शो में एक प्रतिभागी ऐसे भी हैं जो देश के लाखों अभावग्रस्त युवाओं के लिए भी मिसाल हैं। ऐसे ही एक प्रतिभागी हैं सनी हिंदुस्तानी। जो एक ऐसे परिवार से आते हैं जिनके लिए 2 वक्त की रोटी का इंतजाम कर पाना भी मुश्किल था। ऐसे में सनी ने अपनी लगन से से यह मुकाम हासिल किया।